बॉलीवुड की सदाबहार विवादों में रहने वाली क्वीन कंगना रनौत ने कान्स में अपने लुक के जलवे बिखेरे तो लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि उन पर तो वाकई काला चश्मा जंचता है। वैसे कंगना ने ही पिछले साल की तरह इंडियन आउटफिट से कान्स फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस दौरान कंगना के दो स्टनिंग लुक सामने आए। पहले लुक में कंगना इंडियन पवेलियन में कांजीवरम साड़ी पहनी हुईं नजर आईं। इसके बाद दुसरा लुक कान्स पार्टी में दिखा जिसमें वो बोल्ड पैंट सूट में दिखीं। इन दोनों लुक में सबसे ज्यादा चर्चा अगर हुई तो उनके काले चश्में की। वैसे आपको बतला दें कि कंगना के इंडियन लुक की खातिर जो साड़ी इस्तेमाल की गई थी वह रॉयल टच लिए हुई थी। इस लुक में कंगना किसी क्वीन की तरह नजर आ रहीं थीं। बताया जाता है कि कंगना मधुर्या क्रिएशन की गोल्डन कांजीवरम साड़ी और फाल्गुनी शेन पिकॉक का कस्टम कॉरसेट पहने हुईं थीं। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए कंगना ने गोल्डन कमरबंद भी धारण किए हुए था। वहीं जब कंगना को कान्स स्ट्रीट पर देख गया तो वो ब्लैक गॉगल्स पहने हुईं थीं। कुल मिलाकर कंगना बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं और उनका हेयरस्टाइल भी उनके लुक को उभार रहा था, जो कि काफी डिफरेंट था।
एंटरटेनमेंट
कंगना पर जंचता है काला चश्मा