YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उत्तर भारत में कोरोना का गढ़ बना पंजाब एक दिन में मिले 2,669 केस

उत्तर भारत में कोरोना का गढ़ बना पंजाब एक दिन में मिले 2,669 केस

अमृतसर । महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब भी कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2669 मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 44 लोगों की मौत हुई है। इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब राज्य में कोरोना के इतने मामले सामने आए हैं और 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहीं वजह है कि पंजाब उत्तर भारत में कोरोना का गढ़ बन गया है। बता दें कि राज्य में पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। तब से लेकर अभी तक राज्य में 2.13 लाख केस सामने आ चुके हैं और 6,324 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस साल जनवरी में कोरोना के नए केस का आंकड़ा गिरकर 200 तक पहुंच गया था। लेकिन, पिछले एक हफ्ते से राज्य में औसतन 2000 नए मामले सामने आ रहे हैं। जिलों की बात करें तो जालंधर में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 393 नए केस सामने आए हैं। लुधियान में 330, एसएएस नगर 327, होशियारपुर में 259 और पटियाल में 244 नए मामले सामने आए हैं। जहां तक ​​मौतों का संबंध है, दोआबा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 10 मौतें होशियारपुर में हुई हैं। इसके बाद लुधियान में 8, गुरदासपुर में 7, जालंधर में 6, अमृतसर में 5, तरनतारन में 2 और  फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, पटियाला, एसएएस नगर और संगरूर में एक-एक मौत हुई। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के 11 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। पंजाब पुलिस ने शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की और 4400 उल्लंघनकर्ताओं को आरटी-पीसीआर टेस्ट भी करवाना पड़ा। राज्य में संख्ती लाने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस की भी तैनाती कर दी गई है।
 

Related Posts