YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में बेरोजगारी 17.4 फीसदी बढ़ी

दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में बेरोजगारी 17.4 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन से अकेले दिल्ली में 17.4 फीसदी बेरोजगार बढ़ गए है। कोरोना से पहले जनवरी-फरवरी 2020 में जहां 11.1 फीसदी लोग बेरोजगार थे, वही लॉकडाउन के बाद बेरोजारी की दर बढ़कर 25.8 फीसदी हो गई है। बेरोजगार हुए लोगों में 89 फीसदी लोग अभी भी रोजगार की तलाश कर रहे है। यह आंकड़े दिल्ली सरकार के आर्थिक एंव सांख्यिकी निदेशालय की ओर से बेरोजगारी पर कराएं गए सर्वे की रिपोर्ट में आया है। यह सर्वे दिल्ली के सभी 11 जिलों में 9900 घरों में मौजूद 44,226 लोगों में उन 32 हजार 52 लोगों पर किया गया है जिनकी उम्र 15 साल या उससे अधिक थी। इसमें 54 फीसदी पुरूष और 45 फीसदी से अधिक महिलाएं शामिल थी। बेरोजगार होने वालों में निरक्षर से लेकर पोस्टग्रेजुएट व डिप्लोमाधारी भी शामिल है। बेरोजगार होने वालों में 12.2 फीसदी ऐसे थे जो कि अशिक्षित थे। वहीं स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले 20.2 फीसदी लोग बेरोजगार थे। 13.8 फीसदी लोग ऐसे है जो कि स्नातक से अधिक यानि पोस्टग्रेजुएट होने के बाद भी बेरोजगार मिले। बेरोजगारी पर सर्वे के दौरान यह भी सामने आया है कि जिसकी नौकरी बची थी उसकी आय भी घट गई है। इसमें 5000 से लेकर 50 हजार रूपये महीना कमाने वाले भी शामिल थे। अधिकतम 15 फीसदी से अधिक की कटौती हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक पांच हजार से कम कमाने वालों की कमाई में 9.1 फीसदी की कमी आई वहीं, 50 हजार से अधिक कमाने वालों में 15.6 फीसदी की कमी आई। 10 से 15 हजार कमाने वालों की कमाई में 6.2 फीसदी की कमी आई है।
 

Related Posts