YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली 87 दिन बाद बाद कोरोना के 823 नए संक्रमित मरीज मिले

दिल्ली 87 दिन बाद बाद कोरोना के 823 नए संक्रमित मरीज मिले

नई दिल्ली । दिल्ली में रविवार को 823 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह राजधानी में 87 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा है। इससे पहले 23 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 871 मामले आए थे। रविवार को 823 नए मामलों के बाद राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3618 हो गई है। रविवार को 613 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना के ‌कुल मरीज 647984 हो गए हैं। इनमें से 6,33,410 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं10956 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.69  फीसदी हो गयी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 3600 से अधिक सक्रिय मरीजों में से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 892 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 10 और होम आइसोलेशन में 1893 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार ‌वंदेभारत मिशन के तहत आए चार मरीज भी आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में रविवारको कोरोना की संक्रमण दर 1.03 फीसदी बढ़ गयी। रविवार को हुई कोरोना की 79,714 जांच हुईं। इनमें 1.03 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। रविवार को आरटीपीसीआर तरीके से 51043 और रैपिड एंटीजन से 28671 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक कोरोना की जांच के लिए 13822477 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 766 हो गई है। 
 

Related Posts