नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा की सड़कों पर अपने जानवरों को खुला छोड़ने वालों पर अब कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे लोगों के जानवरों को जब्त किया जाएगा। उन पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा1 जब्त किए गए जानवरों को सेक्टर-135 की गौशाला में भेजा जा रहा है। अपने जानवरों को छुड़ाने के लिए आने वालों से पहले जुर्माना वसूला जा रहा है। गौरतलब रहे कि इससे पहले नोएडा अथॉरिटी खुला छोड़ दिए जाने वाले कुत्तों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। नोएडा डेवलपमेंट अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में देशभर में पहली पोजिशन दिलाने की मुहिम चला रही हैं। इसी के चलते सीईओ ने नोएडा की सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत नोएडा की सड़कों पर छुट्टा जानवरों को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कई टीम बनाई गई हैं। नोएडा अथॉरिटी की सीईओ के मुताबिक अगर किसी का जानवर नोएडा की सड़क पर घूमता हुआ मिलता है तो उसे पकड़कर सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर की गौशाला में भेज दिया जाएगा। अगर जानवर के पकड़े जाने के बाद उसका मालिक उसे लेने आता है तो उसे पांच हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।