YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भगवान परशुराम का चल समारोह आज

 भगवान परशुराम का चल समारोह आज

भगवान परशुराम चल समारोह समिति के तत्वावधान में भगवान परशुराम का चल समारोह १९ मई को अचलेश्वर महादेव मंदिर से निकाला जाएगा। चल समारोह के लिए १८ मई को सनातन धर्म मंदिर में परशुराम कलश पूजन का आयोजन किया गया है। समिति के संयोजक आनंद नारायण गौड़, मुख्य परामर्शदाता व मीडिया प्रभारी डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि भगवान श्री परशुराम कलश पूजन शनिवार को शाम ४.३० बजे सनातन धर्म मंदिर परिसर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत दिलीप शर्मा करेंगे। इस अवसर पर सभी उपवर्गीय ब्राह्मण संगठनों के अध्यक्ष विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। भगवान परशुराम का चल समारोह १९ मई शाम ६ बजे अचलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगा। जो घोड़ा चौक, हाईकोर्ट रोड, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़े पर पहुंचेगा। यहां भगवान परशुराम की २५१ कलशों के साथ महा आरती उतारी जाएगी। चल समारोह में देवी-देवताओं की झांकियां भी होंगी। चल समारोह मार्ग पर शहीदों के नाम से द्वारा बनाए गए हैं जहां विभिन्न समाजों द्वारा चल समरोह का स्वागत किया जाएगा। उधर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा ग्वालियर के अध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव गिरीश शर्मा,कोषाध्यक्ष हेमेंद्र तिवारी ने बताया कि दौलतगंज में सभा द्वारा चल समारोह का स्वागत किया जाएगा।

Related Posts