
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन पीटरसन ने कहा है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर-6 पर भेजना सही नहीं है। पीटरसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, " स्टोक्स को बल्लेबाज के तौर पर नंबर-6 पर भेजना और वैकल्पिक गेंदबाज के तौर पर उनका उपयोग करना उन्हें बेकार करने जैसा है। यह टीम के लिए भी नुकसानदेह है। वहीं बेयरस्टो टी20 ओपनर है , अगर वो पारी शुरु नहीं करते हैं तो स्टोक्स को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए।’ स्टोक्स इंग्लैंड टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2019 में जब इंग्लैंड ने पहली बार एकदिवसीय विश्व कप खिताब जीता था तो उसमें स्टोक्स की सबसे अहम भूमिका रही थी। इसके अलावा उन्होंने एशेज सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
स्टोक्स को सीरीज के पांच में से केवल तीन मैचों में ही बल्लेबाजी का अवसर मिला। दूसरे टी20 में स्टोक्स छठे नंबर पर उतरे। इसमें इस बल्लेबाज ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए। वे पारी के दौरान सिर्फ एक चौका लगा सके थे। वहीं चौथे टी20 में स्टोक्स को नंबर-5 पर बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने इसका लाभ उठाया। स्टोक्स ने 23 गेंद पर 46 रन बनाए। 4 चौके और 3 छक्के लगाये। वहीं अंतिम टी20 मैच में स्टोक्स को एक बार फिर 6 नंबर पर भेजा गया। तेज रन बनाने के चक्कर में वे 12 गेंद पर सिर्फ 14 रन बना सके। इस मैच में स्टोक्स का उपयोग पांचवें गेंदबाज के रूप में किया गया था।