
पुणे । इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि टीम को अपने मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोट के कारणों तक पहुंचना होगा। जिससे वह आगामी टी20 विश्व कप और एशेज से पहले फिट हो जाएं। आर्चर कोहनी की चोट के कारण मंगलवार से भारतीय टीम के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। इसके साथ ही वह नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में भी भाग नहीं ले पायें। सिल्वरवुड ने कहा, ‘यह आर्चर के साथ ही हमारे लिए भी करारा झटका है, हमें समस्या की तह तक जाने की जरूरत है। हम तय करेंगे कि उसके लिए हम हर संभव प्रयास करें जिससे वह फिट होकर अहम मुकाबलों में उतर सके।’ उन्होंने कहा, ‘यह तकनीकी रूप से वही समस्या नहीं है, क्या ऐसा है? सबसे अहम चीज है कि हम इस पर स्पष्ट हों और उसे विशेषज्ञ को दिखाएं। हमें तय करने की जरूरत है कि आर्चर का करियर अच्छा होने के साथ ही लंबा भी हो।’
एकदिवसीय सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीसी टॉप्ले, मार्क वुड।