YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

ब्रिटेन से भारत लाया गया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का सरगना किशन सिंह 

ब्रिटेन से भारत लाया गया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का सरगना किशन सिंह 

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह संचालित करने वाले किशन सिंह को लंदन से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। मूल रूप से राजस्थानी किशन सिंह को रविवार देर रात ब्रिटेन से भारत लाया गया। उसके प्रत्यर्पण की पिछले  दो साल से कोशिशें की जा रही थीं। किशन सिंह ने ब्रिटेन की नागरिकता भी ले रखी है। 23 अगस्त 2018 को भारत सरकार के आग्रह पर ब्रिटिश पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। सुनवाई के दौरान यूके की वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने किशन के खिलाफ सबूतों के आधार पर मई 2019 में भारत प्रत्यर्पण के आदेश दिए थे। हालांकि 38 साल के किशन सिंह ने प्रत्यर्पण को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि अगर वह भारत जाता है, वहां पर निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। आखिरकार कोर्ट ने किशन की दलील खारिज कर दी। सूत्रों के मुताबिक, केस में ट्रायल के लिए रविवार को किशन हवाई जहाज से भारत लाया गया। किशन सिंह पर मेफेड्रॉन (म्याऊ-म्याऊ), एम्फेटामाइंस और पार्टियों में इस्तेमाल होने वाले दूसरे ड्रग की सप्लाइ का आरोप है। 
 

Related Posts