YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीसीबी पर भड़के शाकिब, आईपीएल से टी20 विश्व कप की तैयारियों में मिलेगी सहायता 

बीसीबी पर भड़के शाकिब, आईपीएल से टी20 विश्व कप की तैयारियों में मिलेगी सहायता 

ढाका । बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के रवैये से बेहद नाराज हैं। शाकिब के अनुसार बीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के उनके फैसले को गलत तरीके से पेश कर उनकी छवि खराब की है।  शाकिब के अनुसार बांग्लादेश विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दावेदारी में नहीं हैं और ऐसे में आईपीएल में खेलना अधिक अहम है क्योंकि इससे उन्हें टी20 विश्व कप की तैयारियों में सहायता मिलेगी जो साल के अंत में भारत में होना है। 
शाकिब ने कहा कि ये दो टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हमारे आखिरी मैच होंगे और ऐसा नहीं है कि हम फाइनल में खेलने जा रहे हैं। हम अंक तालिका में निचले स्थान पर हैं और मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा अंतर आने वाला है। ‘‘दूसरा बड़ा कारण भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप है। यह बहुत अहम टूर्नामेंट है जहां हमें काफी कुछ हासिल करना है। इन दो टेस्ट मैचों से कुछ खास हासिल नहीं होगा। मुझे लगता है कि यह बेहतर विकल्प है कि मैं किसी बड़ी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करूं। शाकिब ने कहा कि बीसीबी को भेजे गये पत्र में उन्होंने टी20 विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों के लिए टेस्ट सीरीज की जगह आईपीएल खेलना चाहता हूं। 
 

Related Posts