चीन में आईफोन का शिपमेंट 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 20 फीसदी गिरावट आई है। रिसर्च फर्म आईडीसी ने यह रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ने, आईफोन महंगा होने और इसके रिप्लेसमेंट में ज्यादा समय लगने की वजह से एप्पल को नुकसान हुआ। चीन में आईफोन की मांग घटने की वजह से प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स रिटेलर्स ने पिछले कुछ महीनों में नए मॉडल के रेट 20 फीसदी तक कम कर दिए थे। इससे आईफोन एक्सआर 13,500 रुपए तक सस्ता हुआ था। चीन की हुवावे जैसी कंपनियों से भी एप्पल को कड़ी टक्कर मिल रही है। दिसंबर तिमाही में हुवावे के स्मार्टफोन की डिमांड में 23.3% का इजाफा हुआ। ओप्पो की मांग 1.5 फीसदी और वीवो की 3.1 फीसदी बढ़ी। 2018 की दिसंबर तिमाही में चीन का स्मार्टफोन बाजार 9.7 फीसदी घट गया। आईडीसी का कहना है कि इस साल भी चीन के स्मार्टफोन बाजार को लेकर ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। वहां 5जी फोन की हिस्सेदारी काफी कम है। इसे मेनस्ट्रीम में आने काफी समय लगेगा।