कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पदुकोण, हुमा कुरेशी, कंगना रनौत के अलावा एक और बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तैयार है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि, बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत है। कान के रेड कारपेट पर अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही मल्लिका ने अपने खूबसूरत गाउन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा है- कान फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। स्काई ब्लू कलर के टोनी वार्ड के डिजाइन किए खूबसूरत गाउन में मल्लिका का इस वीडियो में नजर आ रही है। इस वीडियो में यह रेड कारपेट के लिए प्रैक्टिस करती नजर आ रही है। गौरतलब है कि इस 72वे कान फिल्म फेस्टिवल का अंत 25 मई को होगा। इस दौरान हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही फिल्म जगत के कई एक्टर्स अपने शानदार अंदाज़ में नज़र आएंगे।