हाल ही में अपनी नागरिकता को लेकर लोगों के निशाने पर आए अक्षय कुमार का साथ उनके साथी अनुपम खेर ने दिया था। शायद इसी पल से भावुक होकर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए एक फोटो शेयर की है। दरअसल अक्षय ने फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं में अपने सह कलाकारों अनुपम खेर और गुलशन ग्रोवर से अपनी मुलाकात की यादें ताजा की है। मंगलवार को इस मुलाकात पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए अनुपम और गुलशन को शानदार लोग कहा। उन्होंने लिखा मैंने अपने करियर की शुरुआत नन लोगों के साथ की और उनके साथ अब भी काम करना अद्भुत है। अक्षय की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अनुपम ने कहा कि उन्हें भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने कहा कि हमारा साथ का सफर शानदार रहा और मुझे आप पर और आपने जो ऊंचाइयां छुईं है, उस पर गर्व है। बता दे कि जब अक्षय को नागरिकता को लेकर घेरा गया था तो अनुपम उनके समर्थन में आए थे। अभिनेताओं ने अपनी एक तस्वीर भी अपलोड की, जिसमें वह तीनों एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।