कुछ दिनों पहले एक इवेंट में शामिल हुई एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फोटोज को देख लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। लोगों का कहना था कि कियारा ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने बोटॉक्स करवाया है। कुछ लोगों ने तो यह तक कह कर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया की बोटॉक्स ज्यादा हो गया है। इस पर उसी समय प्रतिक्रिया देते हुए कियारा ने कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है। एक चैट शो के दौरान कियारा ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर हुए इशू पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एक प्रोडक्ट के प्रमोशनल इवेंट में जाना था। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना मेकअप खुद करने के बारे में सोचा कि क्योंकि उन्हें लगता था कि वह अच्छा मेकअप कर लेती है। परंतु जब उन्होंने अपनी फोटोस को लेकर प्लास्टिक सर्जरी करवाने की बातें सुनी तो उन्हें एहसास हुआ मेकअप में काफी गड़बड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि यह सब या तो उनकी हाई चीकबोन या फिर ज्यादा हाईलाइटर की वजह से हुआ है। वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कियारा जल्द ही फिल्म कबीर सिंह में शाहिद खान के अपोजिट नजर आएंगी।