
नई दिल्ली । भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस को पहले एकदिवसीय के दौरान यह चोट लगी थी। वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित को पहले एकदिवसीय में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद कोहनी पर लग गई थी।
बीसीसीआई के अनुसार जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने के प्रयास में अय्यर का बायां कंधा दब गया था। वह टीम के लिए कुछ रन बचाने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने से भारतीय टीम को करारा झटका लगा है।
इन दोनों ही बल्लेबाजों का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा था।