पीएनबी ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी बेचने के लिए जनरल एटलांटिक और वार्दे के साथ किये गए सौदे को रद्द कर दिया है। सभी पक्षों तुरंत प्रभाव से आपसी सहमति से शेयर खरीद करार को समाप्त कर दिया है। मार्च में हुए सौदे के तहत पीएनबी इन दोनों कंपनियों में 850 रुपए प्रति की दर से प्रत्येक को 1.09 करोड़ शेयर बेचता। इन सौदों से पीएनबी को दोनों कपनियों से कुल 1,851.60 करोड़ रुपए की प्राप्ति होती। बिकवाली पूरी होने के बाद पीएनबी की पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 19.78 फीसदी हिस्सेदारी रह जाती। मगर अब बैंक ने कंपनी की तरक्की विश्वास जताते हुए इसकी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में व्यवसाय और प्रबंधन का समर्थन करना जारी रखने की बात कही है।