YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 31,855 नए केस

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 31,855 नए केस

मुंबई, । महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संकट गहराता जा रहा है. बुधवार को महाराष्ट्र में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में इस समय कुल मामले 25 लाख 64 हजार 881 हैं, जबकि 22 लाख 62 हजार 593 लोग इलाज पाकर स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते 53,684 लोगों की मौत हुई है जबकि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 47 हजार 299 है.
- मुंबई में 5185 नए केस
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में एक मुंबई में बुधवार को रिकॉर्ड 5185 मामले सामने आए हैं. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 30 हजार को पार कर गई है. मुंबई में कोरोना संक्रमण के चलते मृतकों की संख्या 11,606 हो गई है. 
- पुणे में बदतर हुए हालात
महाराष्ट्र ही नहीं देश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में पुणे सबसे ऊपर है. यहां कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की आशंकाओं से इनकार किया है. प्रशासन कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही शहर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग क्लासेस बंद हैं. निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई है.
 

Related Posts