YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ी,  24 घंटे में मिले1254 नए मरीज

दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रफ़्तार पकड़ी,  24 घंटे में मिले1254 नए मरीज

नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  1254 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई। 18 दिसंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। 18 दिसंबर को यहां 1418 नए मरीज मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 6 और मरीजों की मौत होने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 10,973 हो गई। इस दौरान 769 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 6,35,364 लोग ठीक हो चुके हैं।
राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 97.56% हो गया है जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 0.75% है। दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.68% हो गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.52% हो गया है। यहां फिलहाल 4890 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 82,331 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर यहां अब तक 1,40,56,463 टेस्ट किए जा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार अब सख्त हो गई है। केजरीवाल सरकार ने आदेश दिया है कि दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग होगी। इसके अलावा ऐसे पॉइंट पर भी रैंडम टेस्टिंग होगी जहां पर प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता है। केजरीवाल सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। निर्देश के तहत जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है वहां से आने वाले यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग की जाए।
 

Related Posts