
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ करते हुए उसे करिश्माई गेंदबाज बताया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे। अख्तर ने कहा, 'पहले स्पेल में जिस तरह से कृष्णा की पिटाई हुई उसके बाद भी उन्होंने चार विकेट लिए , मेरा मानना ये है कि वो कृष्णा नहीं करिश्मा हैं।' शोएब अख्तर के साथ ही बैठे क्रिकेट विशेषज्ञों ने कहा कि भारतीय टीम इस समय तीनों फॉर्मेट की बेस्ट टीम है। खासतौर पर उसकी बेंच स्ट्रेंथ तो शानदार है। जिस तरह से प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआती ओवरों में रन देने के बाद जबर्दस्त वापसी की वो टीम इंडिया की ताकत दिखाती है। अख्तर के यूट्यूब चैनल पर ही पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा कि टीम इंडिया को रोहित और विराट के रूप में नई टी20 सलामी जोड़ी मिल गई है। लतीफ ने कहा कि अगर आईपीएल में विराट पारी की शुरुआत करेंगे तो वो टी20 विश्व कप में भी इसी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही लतीफ ने युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की। लतीफ के मुताबिक ठाकुर पिच का इस्तेमाल करना जानते हैं.