भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के भरोसेमेंद बल्लेबाज केदार जाधव को विश्वकप के लिए फिट घोषित किया गया है। उनके इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में शामिल होने को लेकर अब तक असमंजस बना हुआ था। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। वह 22 मई की सुबह ही बाकी की टीम के साथ ही लंदन के लिए रवाना होंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आखिरी लीग के मैच के दौरान ही यह 34 साल का क्रिकेटर चोटिल हो गया था। जाधव ने छलांग लगाकर ओवरथ्रो रोकने की कोशिश की थी। इसी प्रक्रिया में उनके कंधे में चोट लग गई थी। वह इसके बाद आईपीएल में नहीं खेले। शुरुआत में चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगा।
टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहत की निगरानी में अब वह अपनी चोट से उबर आए हैं। फरहत ने जाधव की फिटनेस रिपोर्ट को बीसीसीआई को सौंप दिया है। पिछले हफ्ते दोनों मुंबई में ही मौजूद थे। कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद ही गुरुवार की सुबह फरहत द्वारा एमसीए बीकेसी सुविधा में कराए गए फिटनेस टेस्ट को उन्होंने पास कर लिया। इसके बाद वर्ल्ड कप में खेलने का उनका रास्ता भी साफ हो गया है।
स्पोर्ट्स
क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित हुए केदार जाधव