YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट 27 मार्च से होगा शुरू

पीएसए चैलेंजर टूर्नामेंट 27 मार्च से होगा शुरू

चेन्नई । पीएसए चैलेंजर टूर की एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक होगी। जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश का पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन हो रहा है। इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होने वाले है। इसमें दोनों ड्रॉ में आठ देश भाग ले रहे है। भारत के अलावा कनाडा, मिस्र, फ्रांस, जापान, रूस , स्पेन और अमेरिका के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी महेश मनगांवकर को पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है, जबकि महिला वर्ग में दुनिया की 69वें नंबर की खिलाड़ी भारत की ही सुनयना कुरूविला शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं। टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के होटलों और आयोजन स्थल पर बायो बबल बनाए गए हैं। प्रतियोगियों को रवानगी से पहले और पहुंचने के बाद कोरोना जांच होगी। 
 

Related Posts