YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

भारत बंद को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

भारत बंद को लेकर अलर्ट पर दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

नई दिल्ली । दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर आंदोलन पर बैठे किसानों ने 26 मार्च को भारत बंद बुलाया है। ऐसे में भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह अलर्ट पर है। बंद के दौरान किसी ने उत्पात मचाया या फिर किसी ने जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को हुई घटना जैसी कोई घटना दोबारा न हो ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनती भी की है। बॉर्डरों के साथ ही दिल्ली के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर दिल्ली पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मोर्चा संभाले रहेंगे। भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को कई बैठकें हुई हैं। नई दिल्ली में किसी भी तरह के धरना करने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि भारत बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बंद के चलते सभी जिला के पुलिस उपायुक्त और थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में रहने व ज्यादा से ज्यादा गश्त करने को कहा है। दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स की 70 कंपनियां तैनात की गई हैं। अगर कहीं पर कोई अप्रिय घटना होती है, तो रिजर्व पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के सभी बॉर्डर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद निगरानी रखेंगे। जिला पुलिस उपायुक्त बॉर्डरों के अलावा इलाके में खुद पेट्रोलिंग करेंगे। सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस कई वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं। बॉर्डर इलाके में पहले से मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। इसके अलावा भारत बंद के दौरान इन इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। 

Related Posts