YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,902 नए केस दर्ज हुए 

महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,902 नए केस दर्ज हुए 

मुंबई । महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,902 नए केस दर्ज हुए हैं। राज्‍य में एक दिन में कोरोना मामलों की यह सबसे बड़ी संख्‍या है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कारण आज 112 लोगों की मौत हुई है। महानगर मुंबई की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटों में 5513 नए केस आए, यह भी मुंबई में एक दिन में केसों की सबसे बड़ी संख्‍या है।  महाराष्‍ट्र में कोरोना मृत्‍यु दर इस समय 2।04% है। महाराष्‍ट्र में गुरुवार को 35,952 कोरोना केस आए थे जबकि 111 लोगों की कोरोना इनफेक्‍शन के कारण मौत हुई थी। मुंबई में गुरुवार को 5,504 केस दर्ज किए गए थे और 9 लोगों की मौत हुई थ
मुंबई में इस समय कोरोना के रोजाना लगभग 5,500 मामले आ रहे हैं। यही नहीं, धारावी एरिया में जनवरी के मुक़ाबले ऐक्टिव मामले मार्च में 100% बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के चलते धारावी में लोगों की रोज़ीरोटी पर फिर आफ़त है इसलिए अब पूरी बस्ती को जल्द टीका लगाने की मुहिम बृहन्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन ने शुरू कर दी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्‍ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। राज्‍य में मॉल्‍स को 8 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं। 
 

Related Posts