अहमदाबाद । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह को गुजरात पुलिस अहमदाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार करके ले गयी। उस वक्त वे अपने संगठन की मांगों का ब्यौरा दे रहे थे। भाकियू से जुड़े किसानों ने इस गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है। किसानों का कहना है कि जब तक युद्धवीर सिंह को रिहा नहीं किया जाता तब तक एक्सप्रेस-वे को बंद ही रखा जाएगा। किसान इस तरह से डरने वाले नहीं हैं।
ज्ञात रहे कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर लगातार चार महीने से किसानों का हल्लाबोल जारी है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए किसान नेता देशभर में घूम-घूमकर किसान महापंचायतों के जरिये लोगों को एकजुट कर रहे हैं। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा, लेकिन संशोधन संभव है। केन्द्र सरकार सितम्बर में पारित किए तीन नए कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।
रीजनल वेस्ट
बीकेयू नेता युद्धवीर सिंह को बीच प्रेस वार्ता से उठा ले गयी अहमदाबाद पुलिस