YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 गुजरात में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, 2490 नए केस, 1422 डिस्चार, 7 मरीजों की मौत

 गुजरात में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, 2490 नए केस, 1422 डिस्चार, 7 मरीजों की मौत


अहमदाबाद । गुजरात में दिन प्रति दिन कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रति दिन कोरोना के रिकार्ड केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1961 नए मरीजों के मुकाबले शुक्रवार को 2190 नए केस सामने आए हैं। आज 1422 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सूरत कॉर्पोरेशन में 609, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 604, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 165, राजकोट कॉर्पोरेशन में 139, सूरत में 136, पाटन में 45, भावनगर कॉर्पोरेशन में 32, महीसागर, नर्मदा और राजकोट में 25-25, जामनगर में 24, जामनगर कॉर्पोरेशन में 23, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और वडोदरा में 22, अमरेली, दाहोद और कच्छ में 20-20, खेडा, मेहसाणा और मोरबी में 19-19, गांधीनगर में 18, सुरेन्द्रनगर में 17, आणंद में 15, साबरकांठा में 15, भरुच में 13, पंचमहल में 13, नवसारी में 12 और वलसाड में 10 समेत राज्यभर में कुल 2190 नए मरीज सामने आए। सूरत कॉर्पोरेशन में 4, अहमदाबाद और राजकोट कॉर्पोरेशन में 1-1 समेत 6 मरीजों की शुक्रवार को मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4479 पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक 281707 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले कई दिनों से राज्य में लगातार बढ़ रहे केसों के कारण राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 10134 हो गई है और इसमें 10051 स्टेबल हैं और 83 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। राज्य में लगातार कोरोना केसों को बढ़ता देख टेस्टिंग का प्रमाण बढ़ा दिया गया है। आज राज्यभर में 88099 टेस्ट किए गए, जिसमें 2190 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, यानी पॉजिटिव रेट 2.49 प्रतिशत है। राज्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर संक्रमित मरीजों के लिए उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
 

Related Posts