YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

 क्यूरो‎सिटी रोवर ने मंगल से भेजा बादलों का वीडियो  -धरती के बादलों की तरह ही दिख रहे हैं चलते हुए 

 क्यूरो‎सिटी रोवर ने मंगल से भेजा बादलों का वीडियो  -धरती के बादलों की तरह ही दिख रहे हैं चलते हुए 

वॉशिंगटन । अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के क्यूरो‎सिटी रोवर ने मंगल ग्रह के बादलों का वीडियो भेजा है। ये नजारे उसके ऊपर लगे कैमरों में कैद हुए हैं। नैविगेशन कैमरे की नजर से आठ नई तस्वीरों में पांच मिनट के नजारे देखे जा सकते हैं। ये धरती के बादलों की तरह ही चलते हुए दिख रहे हैं। इन्हें उत्तर कैरोलीना स्टेट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट पॉल ब्राइर्न ने शेयर किया है। ये बादल भले ही धरती जैसे बादलों की तरह दिख रहे हों, मंगल का वायुमंडल बहुत पतला है और इसलिए, ये अलग तरह से बने होंगे। खास बात यह है कि मंगल का सिर्फ यही मौसम धरती जैसा नहीं है लेकिन खास है। 2008 में फीनिक्स लैंडर ने सतह पर बर्फ गिरती थी। यह बर्फ दिखने में धरती जैसी है लेकिन यह असल में कार्बनडायऑक्साइड से बनी है जैसे, ड्राई आइस। दरअसल, बादलों के बनने के लिए पानी के कणों को पार्टिकल्स पर ठंडा होकर लगना होगा। धरती पर ये पार्टिकल्स धूल हो सकते हैं जो हवा के साथ ऊपर जाते हैं लेकिन मंगल का वायुमंडल इतना पतला है कि इनका बनना मुश्किल होता है। ये इतनी ऊंचाई पर थे कि रात के वक्त भी सूरज की रोशनी से चमकते हैं। 
 

Related Posts