YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

आगरा और मथुरा में अफ्रीकी स्ट्रेन मिलने से हड़कंप -उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार 

आगरा और मथुरा में अफ्रीकी स्ट्रेन मिलने से हड़कंप -उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार 

आगरा। उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से हड़कंप मचा है। दरअसल आगरा से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल केजीएमयू, लखनऊ जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से तीन में अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन पाया गया है। इसके अलावा मथुरा जनपद से भेजे गए सैंपल में बरसाना निवासी व्यक्ति को कोरोना के अफ्रीकी स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। आगरा में 24 घंटे में 18 नए कोरोना केस सिर्फ आगरा में ही मिले हैं जबकि मथुरा में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 
2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ का पालन नाममात्र हो रहा है। होली को देखते हुए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है और लोगों को अपनी ही चिंता नहीं है। आगरा में नए तरह का कोरोना स्ट्रेन मिलने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ आरती अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर में जिनोम सीक्वेंसिंग के तहत जांच के लिए नमूने भेजे गए थे। तीन में दक्षिण अफ्रीका स्ट्रेन मिला है। एक अज्ञात है, जिसकी स्टडी चल रही है। अभी 3 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन सतर्क है। लोगों को कोविड नियमों का पालन करते रहना होगा। वहीं पूरे यूपी में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1032 नए केस समने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 5824 हैं। इसमें लखनऊ कोरोना संक्रमण में सबसे आगे है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 347 कोरोना संक्रमित लोग निकले हैं। पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 2 लोगो की मौत भी हुई है। लखनऊ में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1648 पहुंच गई है। 
 

Related Posts