YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

शिकस्त के बाद कैप्टन कोहली बोले- हमारी प्लानिंग में रह कमी

शिकस्त के बाद कैप्टन कोहली बोले- हमारी प्लानिंग में रह कमी

पुणे । टीम इंडिया को इंग्लैंड विरुद्ध दूसरे मैच में 6 विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा। शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने स्कोर बोर्ड पर अच्छे रन लगा दिए थे। अगर हम लंबे समय तक खेल में बने रहते तो यह चुनौतीपूर्ण होता। हम नई गेंद का फायदा नहीं उठा पाए और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी बना दी। हम मैच के दौरान कई बार डगमगाए लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। कोहली ने स्टोक्स और बेयरस्टो की साझेदारी पर कहा कि हमें उनकी साझेदारी के दौरान कभी मौका नहीं मिला, यह कितना अच्छा था। मुझे नहीं लगता कि ओस का मैच में अधिक प्रभाव था। बाद में विकेट अच्छी हो गई हो लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमने सिर्फ दो दिन पहले इस विकेट पर लक्ष्य को बचाया था। लेकिन आज हमारी प्लानिंग में कमी रह गई और यही हमारी गलती रही। उनके बल्लेबाजों ने भी हमें अधिक मौके नहीं दिए। यह बहुत ही कम होता है कि जब आप इतनी अधिक स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करे और विपक्षी टीम को कोई मौका भी ना दे। 
कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने पर कहा कि हमें उसके शरीर की देखभाल करनी होगी। हमें समझने की जरूरत है कि कहां हमें उसके कौशल की जरूरत है। उसने टी20 सीरीज के दौरान इसका इस्तेमाल किया लेकिन वनडे मैच में नहीं। यह उनके कार्यभार को संभालने के बारे में है। हमें आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। तो इसलिए उनका फिट रहना जरूरी है।
कोहली ने आगे कहा कि हमने शुरूआत में दो विकेट जल्दी गंवा दिए। हमें एक साझेदारी की जरूरत थी जो मेरे और केएल राहुल के बीच हुई। केएल राहुल ने आज शतक लगाया और मुझे उसके लिए बेहद खुशी है। ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने मैच का रूख ही बदल दिया। हमने सोचा था कि 300 रन यहां पर अच्छा टोटल होगा लेकिन उसने 35 रन अतिरिक्त बना दिए। मैं युवाओं के प्रदर्शन से खुश हूं। विराट ने शतक पर कहा कि मैं कभी भी अपनी जिंदगी में शतक बनाने के लिए नहीं खेला। शायद इसीलिए मैंने इतने कम समय में इतने सारे काम खत्म कर लिए। टीम के लिए जीतना ज्यादा जरूरी है। अगर मुझे तीन-अंक का स्कोर मिलता है और टीम नहीं जीतती है, तो इसका मतलब कुछ भी नहीं है।
 

Related Posts