YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

 चुनावी राज्य तमिलनाडु में कोरोना के 2089 नए कोरोना मरीज मिले

 चुनावी राज्य तमिलनाडु में कोरोना के 2089 नए कोरोना मरीज मिले

चेन्नई । तमिलनाडु में शनिवार को 2089 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई। बीते दिन की अपेक्षा राज्य में 5% कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में अबतक  8,77,279 लोग कोरोना से संक्रमित हो हुए हैं, जबकि अब-तक कुल 12659 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 8,52,463 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। ऐसे में प्रदेश में अब 12,157 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। 
केरल में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 2,055 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 25 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 11,15,777 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। केरल सरकार ने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत कोविड-19 से हुई। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमण से 4,567 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार ने बताया कि शनिवार को नए संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और 2,084 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। वहीं, शुक्रवार को राज्य में 1,825 नए मामले आए थे।
सरकार के मुताबिक इस समय केरल में 24,231 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब-तक संक्रमित पाए गए। 11,15,777 मरीजों में 10,86,669 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को कोझिकोड में 263,एर्णाकुलम में 247, कन्नूर में 222, कोट्टयम में 212, वायनाड में 58 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 

Related Posts