
नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली टास हार गए और टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और शतकीय साझेदारी निभाई।
शतकीय साझेदारी के साथ ही इन दोनों की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल वनडे मैचों में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित और शिखर की जोड़ी ने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही इन दोनों ने सचिन-सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं। रोहित-शिखर की जोड़ी ने भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी करते हुए 5 हजार रन पूरे किए हैं। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने 4387 रन ही बनाएं हैं।
सबसे ज्यादा वनडे रन के साथ भारतीय जोड़ी
8227 - सचिन-गांगुली
5000 - रोहित-धवन*
4906 - रोहित-कोहली
4387 - सचिन-सहवाग