YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अनन्या ने कहा शाहरुख मेंरे पिता समान

अनन्या ने कहा शाहरुख मेंरे पिता समान

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर-2' से बॉलिवुड डेब्यू कर चुकी हैं। वैसे बॉक्स ऑफिस में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन फिल्म में अनन्या के अभिनय की तारीफ जरुर हो रही है। इस बात से अनन्या काफी खुश नजर आ रही हैं। ऐसे में एक साक्षात्कार के दौरान उनसे जो सवाल किए गए उन्होंने उनके शानदार जवाब दिए। अनन्या ने खुलकर बताया कि उनकी जिंदगी में कौन क्या एहमियत रखता है। अनन्या बताती हैं कि सिने जगत में ही उनके कई अच्छे दोस्त हैं, जिनमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का नाम प्रमुख है। इन दोस्तों में भी फैमिली वाले रिलेशन कम ही होती हैं, लेिकन इस मामले में अनन्या खुद को लकी बताती हैं। अनन्या का कहना है कि बॉलिवुड में कई लोग उनके बेहद करीबी हैं, उन सब में शाहरुख तो स्पेशल ही हैं। दरअसल अनन्या दूसरे ही पल कह जाती हैं कि शाहरुख तो उनके पिता समान हैं। दरअसल अनन्या के पिता चंकी पांडे और शाहरुख भी अच्छे दोस्त हैं। एक-दूसरे का ख्याल भी रखते हैं। जहां तक फिल्मों का सवाल है तो अब अनन्या कार्तिक आर्यन स्टारर 'पति, पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगी। गौरतलब है कि यह फिल्म साल 1978 में आई फिल्म का रीमेक है, जिसमें भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी। इसकी रिलीज डेट 10 मई 2020 बताई जा रही है। बहरहाल देखना होगा कि अनन्या को दर्शकों से आगे कैसा रिस्पांस मिलता है, क्योंकि अभिनय अच्छा होने के साथ फिल्म का चलना भी जरुरी होता है। 
 

Related Posts