मुंबई । शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि सचिन वाझे के मुद्दे पर उन्होंने महा विकास अघाडी (एमवीए) नेताओं को आगाह किया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख संजय निरुपम ने मंगलवार को मांग की कि इस मुद्दे पर एनआईए द्वारा राउत से पूछताछ की जानी चाहिए।
संजय निरुपम ने अपने ट्वीट में कहा संजय राउत ने कहा कि वह सचिन वाझे की बहाली के खिलाफ थे, लेकिन, कल तक तो वह वाझे को एक ईमानदार और सक्षम अधिकारी बता रहे थे। फिर, वे कौन नेता हैं जिनके इशारे पर वाझे को दोबारा वापस लाया गया। इसके बारे में भी बताया जाना चाहिए। एनआईए को राउत जैसे लोगों से पूछताछ करके वाझे के गॉडफादर तक पहुंचना चाहिए।
राउत के बयान के एक दिन बाद निरुपम की यह प्रतिक्रिया आई है। यह सर्वविदित है कि मुंबई कांग्रेस पूर्व प्रमुख शिवसेना के साथ गठजोड़ के खिलाफ थे। शिवसेना के पूर्व नेता निरूपम 2005 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच कथित गुप्त बैठक की खबर रविवार को लीक होने के बाद एमवीए की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार के भविष्य को लेकर भी कयासबाजी तेज हो गई है। बहरहाल, महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए दोहराया कि राज्य सरकार पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत है।
रीजनल वेस्ट
राउत वाझे की बहाली के खिलाफ थे तो कल तक उसे सक्षम अधिकारी क्यों बता रहे थे : निरुपम