अभिनेत्री हिना खान इन दिनों जहां जाती हैं वहीं अपने बोल्ड और खूबसूरत लुक से तबाही ला देती हैं। अब चूंकि इस समय कान फिल्म फेस्टिवल में हिना खान ने धमाकेदार डेब्यू किया है तो चारों ओर उसी के चर्चे हो रहे हैं। उनके रेड कारपेट वाले लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रही हैं। चारों ओर वही छाई हुई हैं। यहां आपको बतला दें कि रेड कार्पेट के लिए हिना ने शिमरी गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लग रहीं थीं। उसी कान फेस्टीवल से उनका दूसरा लुक भी सामने आ गया है। इस लुक में हिना कूल एंड क्लासी लग रहीं थीं। हिना ने लेवेंडर कलर की स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है। हिना की ड्रेस रेड अरमिने ओहन्यान कलेक्शन से है। हिना की ड्रेस का कलर और उस पर चैकर्ड डिटेलिंग जबरदस्त लुभाती है। यही नहीं बल्कि हिना की इस कॉलर मेक्सी ड्रेस को ब्लैक बेल्ट और भी शानदार बनाता है। कुल मिलाकर खूबसूरत हिना पर यह ड्रेस काफी फबती है। ओंठों पर हल्की गुलाबी लिपिस्टिक हिना के लुक को चारचांद लगाती है। इस दौरान की तस्वीरों को हिना ने खुद ही अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और कमेंट करते हुए उन्हें तबाही मचाने वाली बता दिया। वैसे अनेक यूजर्स हिना के लुक को कूल और क्लासी बता रहे हैं।
एंटरटेनमेंट
हिना का कान्स लुक देख फैंस ने कहा तबाही