मुंबई । जांच एजेंसी एनआईए को मुकेश अंबानी के आवास के बाहर मिली विस्फोटक भरी स्कार्पियो से जुड़े मनसुख हिरेन की हत्या के केस में आरोपियों के पास कागज में लिखे 14 नंबर मिले हैं, इनमें 5 नंबरों के आगे सचिन वझे लिखा था। एनआईए ने कहा कि मनसुख हिरेन हत्या की साज़िश में एपीआई सचिन वझे और विनायक शिंदे दोनों शामिल थे। एनआईए की मांग पर अदालत ने मनसुख की हत्या के आरोप में गिरफ्तार विनायक शिंदे और नरेश गौर की एनआईए रिमांड 7 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।
इस बीच मीठी नदी से मिले उपकरणों में एनआईए को सचिन वझे के खिलाफ दो अहम सबूत मिले हैं। इन्हें सचिन वाजे ने नष्ट करने के इरादे से नदी में फेंक दिया था। खास बात है कि सीपीयू और डीवीआर के साथ एनआईए को एक लैपटॉप और प्रिंटर भी मिला है। एनआईए की मानें तो लैपटॉप और प्रिंटर दोनों सचिन वाजे के हैं। इसी प्रिंटर से वझे ने मुकेश अंबानी को धमकी वाले पत्र का प्रिंटआउट निकाला था।
लीगल
मनसुख हिरेन की हत्या के केस में मिले 14 में से 5 मोबाइल नंबर सचिन वझे के थे?