YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 पेट दर्द के बाद  शरद पवार मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती

 पेट दर्द के बाद  शरद पवार मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती

मुंबई । पेट में दर्द की शिकायत के बाद एनसीपी नेता शरद पवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वैसे बुधवार को भर्ती कराया जाना था, लेकिन पेट में दर्द के बाद उन्हें मंगलवार को ही हास्पिटल ले जाया गया।
80 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री की इंडोस्कोपी और सर्जरी  31 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पहले ही अस्पताल ले जाना पड़ा। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि पवार को ब्रीच कैंड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। मलिक ने पहले कहा था कि पवार के गाल ब्लैडर में दिक्कत है और उनके ऑपरेशन की जरूरत है।
पवार को रविवार दोपहर को पेट में कुछ दर्द महसूस हुआ था और चेकअप के बाद डॉक्टरों ने गाल ब्लैडर में पथरी पाई थी।  मलिक ने कहा कि पवार रक्त को पतला करने की दवाइयां ले रहे थे, जो इस बीमारी के पकड़ में आने के बाद बंद कर दी गई है।एनसीपी नेता के सारे कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए हैं। 

Related Posts