नंदीग्राम । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में मंगलवार को बड़ा रोडशो किया। जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारों के बीच यह रोडशो तंग गलियों से गुजरा।
रोडशो के बाद शाह ने कहा जो अभूतपूर्व उत्साह रोड शो में नंदीग्राम की जनता ने दिखाया है, इससे साफ हो जाता है कि नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी बढ़े मार्जिन से जीतने जा रहे हैं। अमित शाह ने कहा सब चाहते हैं बदलाव हो। पूरे बंगाल में परिवर्तन का सबसे सरल रास्ता है नंदीग्राम में ममता दीदी को हरा दो, इससे परिवर्तन अपने आप हो जाएगा।
उन्होंने कहा जहां ममता दीदी निवास करती हैं, उसके 5 किमी दायरे में एक बलात्कार की घटना घटी। महिला सुरक्षा की बात करने वाली ममता दीदी से मैं पूछना चाहता हूं कि जब आप नंदीग्राम में हैं, उस समय ऐसी घटना होती है तो बंगाल की सुरक्षा का क्या होगा? शाह ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ता की वृद्ध मां की पिटाई की जाती है, कल उस मां की भी मृत्यु हो गई है। फिर भी ममता दीदी राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करती हैं अब पश्चिम बंगाल की जनता उनके दावों की सच्चाई समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अपने सियासी हित साधने के लिए पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ी संख्या में घुसपैठ कराई गई। घुसपैठ ने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर दी हैं। स्थानीय लोग चाहते हैं कि राज्य में सीएए जल्द से जल्द लागू हो ताकि उन्हें घुसपैठ से निजात मिले।
रीजनल ईस्ट
नंदीग्राम में ममता को हरा दो, पश्चिम बंगाल में अपने आप हो जाएगा बदलाव : शाह