YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

लॉकडाउन पर आनंद महिंद्रा ने दी उद्धव ठाकरे को सलाह

लॉकडाउन पर आनंद महिंद्रा ने दी उद्धव ठाकरे को सलाह

मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कहर ने राज्य सरकार को लॉकडाउन के विकल्प पर विचार करने को मजबूर कर दिया है। कोविड टास्क फोर्स की सिफारिश पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को लॉकडाउन के लिए तैयारी करने को कहा है। हालांकि, लॉकडाउन से होने वाले आर्थिक नुकसान को देखते हुए बहुत से लोग इसके खिलाफ हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी इनमें शामिल हैं। उन्होंने गरीबों पर सबसे अधिक मार पड़ने की बात कहकर इससे बचने की सलाह दी है। आनंद महिंद्रा ने  कहा कि लॉकडाउन का सबसे अधिक बुरा असर गरीब, मजदूरों और छोटो कारोबारियों पर पड़ता है। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ''उद्धव ठाकरे जी, समस्या यह है कि लॉकडाउन जिन लोगों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाता है वे हैं, गरीब, प्रवासी मजदूर और छोटे कारोबारी। पहले लॉकडाउन हॉस्पिटल और स्वास्थ्य ढांचा निर्माण के लिए लिए लगाया गया था। पुनरुत्थान और मौतें कम करने पर ध्यान केंद्रित करें। उद्धव ठाकरे ने रविवार को संकेत दिए थे कि राज्य सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए दोबारा लॉकडाउन लगा सकती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि लोग यदि सुरक्षा मानकों को पालन नहीं करते हैं तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए। कोविड-19 टास्क फोर्स और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया। पिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था। कारोबार और सामान्य जनजीवन ठप होने से शहरों में लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। हजारों लोग पैदल ही गांवों की ओर निकल पड़े थे। केसों में कमी आने के बाद देश अनलॉक हुआ, लेकिन एक बार फिर संक्रमण फैलने से देश के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। 
 

Related Posts