कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गोत्र बताने के बाद जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी को रोहिंग्या मुस्लिमों से जोड़ा तो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जवाब में गिरिराज सिंह को 'चोटीवाला दानव' बता डाला।
बाद में गिरिराज सिंह ने मोइत्रा को जवाब देते हुए कहा, "शिखा/चुटिया हिंदुस्तान की सनातन सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और वोट की खातिर सनातन को गाली देना उचित नही है। रोहिंग्या के पैर धोते रहिये ।।।जल्द ही हिदुस्तान जवाब मांगेगा।"
ज्ञात रहे कि मंगलवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले ममता बनर्जी ने आखिरी दांव खेलते हुए नंदीग्राम में कहा था, 'मैं मंदिर गई थी तो पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा था तो मैंने उन्हें बताया था कि मां माटी मानुष। इस वाकये ने मुझे त्रिपुरा के तिरुपुरेश्वरी मंदिर की याद दिला दी, जहां भी पुजारी ने मुझे मेरा गोत्र पूछा था, तो मैंने उन्हें भी यह बताया था कि मां माटी और मानुष, लेकिन वास्तव में मेरा गोत्र शांडिल्य है'।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता के इस खुलासे का जवाब दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा, "मुझे तो कभी गोत्र बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी, मैं तो लिखता हूं, लेकिन ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बताती हैं। ममता बनर्जी अब आप मुझे बात दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है।"
रीजनल ईस्ट
महुआ मोइत्रा गिरिराज सिंह को 'चोटीवाला दानव' कहा