YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: हर घंटे मिल रहे हजार से ज्‍यादा केस, 3 दिन में 1 लाख हुआ आंकड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: हर घंटे मिल रहे हजार से ज्‍यादा केस, 3 दिन में 1 लाख हुआ आंकड़ा

मुंबई । देशभर में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। देश का महाराष्‍ट्र राज्‍य सबसे ज्‍यादा कोरोना की चपेट में है। यहां हर घंटे में हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। राज्‍य में महज 3 दिन में ही कोरोना के आंकड़ों में एक लाख का इजाफा हो गया है। इस साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 27 से 28 लाख हो गई है। इसके मुताबिक, हर एक घंटे में कोरोना के 1388 मरीज मिल रहे हैं। ये आंकड़े महराष्‍ट्र की तरह ही आंध्र प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल भी बड़े घातक हैं,क्‍योंकि यहां पर कोरोना की रफ्तार उस लिहाज से काफी कम है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कहना है कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,12,980 हो गई है।
विभाग ने कहा कि तीन दिन पहले प्रदेश में कोविड-19 के 40,414 नए मामले सामने आए थे जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया। उन्होंने बताया कि राज्य में 227 मरीजों की मौत हो गई। पिछले साल अक्टूबर के बाद से राज्य में मरने वालों की यह संख्या सबसे अधिक है।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54,649 हो गई है। 227 मौतों में से 129 मौत पिछले 48 घंटों में हुई है और 61 की मौत पिछले सप्ताह में हुई है। उन्होंने बताया कि शेष 37 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह से पहले हुई है। हालांकि, अब कोरोना के बढ़ते ममालों को देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के रेट तय कर दिए हैं। कलेक्शन सेंटर पर टेस्ट कराने पर अब 500 रुपए देने होंगे। कोविड सेंटर, क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर पर इसके लिए 600 और घर पर टेस्ट कराने के 800 रुपए से ज्यादा नहीं लिए जा सकेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि राज्य में अब तक 60,29,649 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है। सरकार ने मंगलवार से वरिष्ठ नागरिकों और पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 साल तक की उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी शुरू कर दी है। मंगलवार को कुल 2,10,461 लोगों को टीका लगाया गया।
बता दें कि राज्य में अब तक 9,91,812 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। इनमें से 4,74,723 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 8,50,953 कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 2,56,700 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है।
 

Related Posts