मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन को लेकर रोडमैप तैयार किए जाने की खबर के बाद महाराष्ट्र भर में अलग-अलग जगहों पर लॉकडाउन का विरोध शुरू हो गया है. औरंगाबाद के बाद अब मुंबई में भी लोग लॉकडाउन के खिलाफ सड़कों पर उतरे और उन्होंने सरकार द्वारा लाए जा रहे कोरोना के कड़े नियम और लॉकडाउन को लेकर की जा रही चर्चा का कड़ा विरोध दर्ज कराया. गुरुवार को मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला के सभी होटल व्यवसाई सड़क पर उतर आए और उन होटल व्यवसाई को सपोर्ट करने के लिए कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम भी वहां पहुंचे. होटल व्यवसायियों ने सरकार के लगातार लगाए जा रहे कड़े नियमों का विरोध किया है और कहा कि इससे होटल व्यवसाय पूरी तरीके से ठप हो जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे होटल व्यापारियों का कहना है कि राज्य में अगर दोबारा लॉकडाउन लगता है तो इस व्यवसाय से जुड़े लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे और उन्हें आर्थिक संकट के दौर से फिर गुजरना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि सरकार बिना आम आदमियों से चर्चा किए लॉकडाउन को लेकर फैसला करने की फिराक में है जो बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि कॉमन मैन के सामने इस समय अपनी रोजी-रोटी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है और ऐसे में अगर सरकार इस तरीके का निर्णय लेती है तो उससे आम आदमी के जीवन पर काफी असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने होटल शाम 8 बजे तक ही बंद करने को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट शाम 8 बजे से ही शुरू होते हैं और ऐसे में उनको 8 बजे ही बंद करा देने से उनका बिजनेस ठप हो गया है. सरकार को इस बारे में भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में होने लगा संभावित लॉकडाउन का विरोध, सड़कों पर उतरे होटल व्यवसाई - होटल व्यवसाय से जुड़े लाखों लोग हो जाएंगे बेरोजगार