YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 कोरोना प्रकोप से मुंबई बेहाल, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल -रेल सेवाओं पर लग सकती हैं पाबंदी

 कोरोना प्रकोप से मुंबई बेहाल, बंद हो सकते हैं धार्मिक स्थल -रेल सेवाओं पर लग सकती हैं पाबंदी

नई दिल्ली । कोरोना प्रकोप से मुंबई बेहाल है गुरुवार को 8,646 नए कोरोनो वायरस मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। महामारी के प्रकोप के बाद से इसका उच्चतम एक दिवसीय आंकड़ा है, मुंबई की मेयर महापौर किशोरी पेडनेकर ने संकेत दिया कि 2 अप्रैल से शहर में कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों का बंद होना और ट्रेन सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई का कुल केसलोड अब 4,23,360 है। इसी के साथ ही 18 मरीजों की मौत हो गई जो दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है, इसके बाद मरने वालों की संख्या 11,704 हो गई।
बीएमसी ने कहा कि दिन के दौरान 5,031 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई, रिकवरी काउंट बढ़कर 3,55,691 हो गया। मुंबई की कोविद -19 रिकवरी रेट अब 84 प्रतिशत है।
संक्रमण वृद्धि दर बढ़कर 1.38 प्रतिशत हो गई है और दोहरीकरण दर घटकर 49 दिन रह गई है। शहर में 80 सक्रिय नियंत्रण क्षेत्र हैं, जहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 650 इमारतों को सील कर दिया गया है।
इन सेवाओं पर लग सकती है रोक-
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि ताजा कोविड-19 लहर पर अंकुश लगाने के लिए शहर में नए कोविड-19 प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि होटलों को बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत पर काम करने के लिए कहा जा सकता है और धार्मिक स्थान पूरी तरह से बंद हो सकते हैं क्योंकि "लोग सुनते नहीं हैं"। मेयर ने यह भी कहा कि मूवी थिएटर और मॉल भी बंद हो सकते हैं क्योंकि लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं करते हैं। महापौर ने कहा, "ट्रेन यात्रा पहले की तरह केवल आवश्यक सेवा कर्मचारियों तक ही सीमित रह सकती है।" मेयर पेडनेकर ने यह भी कहा कि निजी कार्यालयों को दो शिफ्टों में काम करने के लिए कहा जा सकता है।
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 43,183 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,856,163 पहुंच गया है। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 249 लोगों की जान गई है। गुरुवार को 32,641 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देते हुए ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में 183,198 लोगों का टेस्ट हुआ है।
 

Related Posts