पुणे । महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना की दूसरी लहर हर आम-खास को अपनी चपेट में ले रही है। कोरोना पर केंद्र सरकार एक्शन में है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर पुणे में 7 दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन का फैसला लिया गया। पुणे में एक हफ्ते तक होटल रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। ये फैसला मीटिंग में लिया गया जिसे अजित पवार लीड कर रहे थे।
गौरतलब है कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में 8,605 मामले सामने आए थे। वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। गुरुवार को इसके 72 हजार मामले सामने और 459 मरीजों की मौत हुई है।
रीजनल वेस्ट
कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते पुणे में अगले सात दिनों तक लगा आंशिक लॉकडाउन