इन दिनों आयुष्मान खुराना लगातार ऐसी फिल्मों को साइन कर रहे हैं, जिससे वह सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ रहे हैं। इसी सिलसिले में एक मौका हाथ में लेते हुए आयुष्मान पहली बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन के साथ आयुष्मान की जोड़ी पहली बार शूजीत सरकार की फिल्म में नजर आने वाली है। इस महीने से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। दोनों ही स्टार्स जल्द ही कॉमेडी फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर नजर आएंगे। मालूम हो कि आयुष्मान खुराना पहले भी शूजीत सरकार के साथ फिल्म विकी डोनर में काम कर चुके हैं और अमिताभ बच्चन भी शूजीत सरकार की फिल्म पीकू से धूम मचा चुके हैं। एक इंटरव्यू में शूजीत सरकार ने बताया कि फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से जूही के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। शूजीत ने कहा कि उन्हें पता नहीं जूही जब भी उनके पास कोई कहानी लेकर आती है, उसके पास ट्रेडमार्क होता है। उन्होंने बताया कि जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो वह अच्छी लगी और उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन व आयुष्मान को शेयर किया। जिसके बाद अब जल्द ही अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएंगी।