YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 आसान होगा आजादपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले लोगों का सफर

 आसान होगा आजादपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले लोगों का सफर

नई दिल्ली ।  दिल्ली में आजादपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले लोगों के लिए सफर आसान होने जा रहा है। इन लोगों के लिए अब मुकरबा चौक से पहले एक अंडरपास और रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इससे वाहन चालकों को मुकरबा चौक पर लगने वाले जाम में फंसने से मुक्ति मिल जाएगी। आजादपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए अभी वाहन चालकों को मुकरबा चौक होकर जाना पड़ता है। यहां यातायात का दबाव अत्यधिक होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या रहती है। सुबह-शाम तो यहां से गुजरने में वाहन चालकों का पसीना छूट जाता है। यही नहीं ट्रक गुजरने की वजह से इस मार्ग पर रात में भी यातायात का दबाव रहता है। आजादपुर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नजर जाने वाले यात्रियों के लिए बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक के बिल्कुल पास फ्लाईओवर के नीचे से अंडरपास बनाया जाएगा। इससे वाहन बाहरी रिंग रोड को पार कर जाएंगे। इसके पार होते ही रेलवे लाइन शुरू हो जाती है। इस रेलवे लाइन के ऊपर करीब 800 मीटर लंबा ओवर ब्रिज बनेगा। इससे वाहन चालक यहां से सीधे संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच सकेंगे। इससे जहां मुकरबा चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा। वहीं, वाहन चालक भी जल्दी ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच सकेंगे। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से आजादपुर जाने वाले वाहन चालकों के लिए मुकरबा चौक से पहले यू-टर्न बना हुआ है। इससे आजादपुर जाने वाले लोगों के लिए फिलहाल जाम की समस्या नहीं है। वहीं, दिल्ली सचिवालय से जुड़े लोक निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि प्राथमिक स्तर पर रेलवे ने ओवर ब्रिज बनाने के लिए सहमति दे दी है। योजना को लेकर अब विस्तार से रेलवे से बात की जाएगी। इसमें भी रेलवे का रुख सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
 

Related Posts