नई दिल्ली । बेशक दिल्ली मेट्रो रेल निगम अपने यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं मुहैया कराता है, लेकिन बीच-बीच में कुछ खामियों की शिकायत लोग करते रहते हैं। इसी कड़ी में मेट्रो यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के जरिये डीएमआरसी से उसकी एक बड़ी खामी की ओर इशारा किया है। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर शिकायत की है कि इन दिनों मेट्रो यात्रा के दौरान ट्रेनों में मच्छर काट रहे हैं, ऐसे में उन्हें मलेरिया और डेंगू होने का डर सता रहा है। मेट्रो में काट रहे मच्छरों को लेकर लोग इंटरनेट मीडिया पर डीएमआरसी से शिकायत भी कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच मच्छरों का प्रकोप अधिक हो गया है। इन दिनों स्थिति यह बन गई है कि रोजाना शाम होते ही दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में मच्छर काटना शुरू कर देते हैं। प्रगति मैदान, इंद्रप्रस्थ, यमुना बैंक, लक्ष्मी नगर, आनंद विहार सहित कई मेट्रो स्टेशनों पर रोजाना शाम 6 बजे के बाद से मच्छरों का प्रकोप शुरू हो जाता है। इसके चलते इन दिनों मेट्रो ट्रेन में मच्छरों के चलते यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि इस बार मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है। वहीं, उनका कहना है कि ये मच्छर डेंगू व मलेरिया वाले नहीं हैं। अभी फलेरिया फैलाने वाले मच्छर ज्यादा हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना ही नहीं इन चीजों का भी खौफ सता रहा दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को