YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

मशहूर संगीतकार रहमान बने प्रोड्यूसर

मशहूर संगीतकार रहमान बने प्रोड्यूसर

ऑस्कर अवार्ड विजेता मशहूर संगीतकार एआर रहमान पिछले दो दशक से सिने जगत में सक्रिय हैं। संगीत से रहमान ने देश ही नहीं दुनिया के लोगों का दिल जीता है। रहमान ने अनेक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स किए हैं, जिससे उनकी अपनी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। लोगों के दिल में रहमान के लिए खास जगह है, इसलिए जहां अनेक लोगों का सबेरा उनके नाम से होता है तो कुछ ऐसे फैंस भी हैं जो हर अपने दिल के करीब वाली चीज को रहमान का नाम देना चाहते हैं। यह सब रहमान के सरल स्वभाव और जादुई संगीत की वजह से हुआ है। हाल ही में रहमान के एक फैन ने अपनी ड्रीम कार खरीदी और ट्विटर पर उसके साथ फोटो शेयर करते हुए उसे रहमान को डेलिगेट किया। चंदर नाम के इस शख्स ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए रहमान के लिए इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। इसमें वो लिखता है कि 'एआर रहमान, आपका मैं बड़ा प्रशंसक हूं। लंबे इंतजार के बाद मैंने आज ही अपनी ड्रीम कार खरीदी है। शुरु से मेरी चाहत रही है कि मेरी ड्रीम कार में उसका नाम लिखा हो जिसे मैं अपना आदर्श मानता हूं। आपने अपने संगीत से मेरी जिंदगी बदल दी, इसके लिए आपका शुक्रिया।' बहरहाल यह तो फैंस का रहमान के प्रति प्रेम और विश्वास है, यह तो चलता रहेगा, लेकिन यहां आपको बतला दें कि यह जादुई संगीतकार अब प्रोड्यूसर बनने जा रहा है। जी हॉं सभी संगीत प्रेमियों के चहेते एआर रहमान '99 सॉन्ग्स' नाम से एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का बतौर प्रोड्यूसर हिस्सा होंगे। पिछले दिनों इस तरह की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए एहान भट्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं।  फिल्म का निर्देशन विश्वेष कृष्णमूर्ती ने किया है और फिल्म की रिलीज डेट 21 जून 2019 बताई गई है। इसमें एहान के अपोजिट एडल्सी वर्गीस होंगी। 
 

Related Posts