कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई में बेटी आराध्या को लेकर मशहूर डांसर श्यामक डावर के स्टूडियो पहुंचीं थीं। इस समय ऐश के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन, मां वृदा राय, सासु मॉं जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी थे। यहां आराध्या ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो कमाल का डांस भी करती हैं। यहां आपको बतला दें कि इससे पहले भी आराध्या ने स्कूल फंक्शन में डांस परफार्मेंस किया था। धीरूभाई अंबानी स्कूल में हुए कई फंक्शन में आराध्या नृत्य कला से सभी को चकित कर चुकी हैं। बहरहाल हम बात कर रहे हैं श्यामक डावर के 25वें समर फंक शो का जो कि मुंबई में उनके स्टूडियो में ही आयोजित किया गया था। इस शो के दौरान आराध्या ने अपनी डांस परफॉर्मेंस दी। आराध्या का डांस देख परिजन तो उत्साहित हुए साथ ही सभी ने उन्हें खूब चीयर किया। इसी दौरान के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं, जिनमें आराध्या पिंक कलर की फ्रॉक और डेनिम जैकेट पहनी नजर आई हैं। इस फंक्शन में आराध्या के दादा यानी अमिताभ बच्चन जरुर नजर नहीं आए। सूत्रों की मानें तो अमिताभ इस समय अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। चेहरे रुमी जाफरी की फिल्म है जिसमें इमरान आशमी भी काम करते नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट
ऐश नहीं अराध्या बिखेर रहीं हैं जलवा