जयपुर । कांग्रेस ने प्रदेश में हो रहे तीन सीटो के उपचुनाव को जीतने की रणनीति में करीब दो सप्ताह का प्रचार सघन अभियान चलाने की रणनीति में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारी सौपी है। मुख्यरूप से प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के हाथों में रहेगी मगर क्षेत्रीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की जीताऊॅ रणनीति को समायोजित किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन पूर्व डिप्टी सीएम, सचिन पायलट तीनों वरिष्ठ चेहरो ने तीनों विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवारो के नामांकन के दौरान सभाओं को सम्बोधित किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचार रणनीति झूठ फरेब पर आधारित है उसे खारिज करने के लिए कांग्रेस 5 अप्रेल से आम वोटर तक सरकार की विकास नीति पहुंचाने के लिए तीनों विधानसभा में चुनाव जीतने के लिए तीनों टीमें अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार की चुनावी रणनीति में जुट जायेगी। कांग्रेस ने हालांकि जयपुर, पीसीसी कार्यालय में चुनाव कन्ट्रोल रूम बनाया है जिसमें पल पल की चुनावी अपडेट दर्ज होगी पर सतर्कता के बतौर उदयपुर में भी सब चुनावी कार्यालय भी खोला गया है जिसका मकसद यही है कि चुनावी क्षेत्र में आ रही किसी प्रकार की दिक्कत को तुरत फुरूत दूर किया जा सके। कांग्रेस के इसके लिए पांच अप्रेल से चुनावी दौरे तेज करने वाली है सूत्र बताते है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी पांच अप्रेल से ही चुनावी अभियान की मॉनिटरिंग और उपचुनाव क्षेत्रों का दौरा कर सकते है हालांकि तीनों उपचुनावों की कमान मुख्यमंत्री प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के हाथ होगी। उपुचनाव के लिए प्रचार का शोर 15 अप्रेल को शाम पांच बजे थम जायेगा ऐसे में कांग्रेस 5 से 15 अप्रेल तक दौरो के कार्यक्रम तय कर रही है तीनों ही सीटों पर कांग्रेस भाजपा में सीधी टक्कर मानी जा रही है। फिलहाल कांग्रेस भाजपा कुछ बागी नेताओं को बैठाने की मशक्कत में जुटी है सहाडा और राजसमंद सीट के लिए कांग्रेस उदयपुर में छोटा वॉररूम बना सकती है वहीं से सुजानगढ पर भी नजर रखी जायेगी। हालांकि मुख्य नियंत्रण कक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहले ही शुरू हो चुका है कांग्रेस 30 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर चुकी है इसके अलावा भी वरिष्ठ नेता व मंत्री दौरे करेंगे।
रीजनल नार्थ
कांग्रेस के पांच अप्रेल से शुरू होंगे चुनावी प्रचार दौरे