नई दिल्ली । यूपी के हाथरस में हुए रेप और हत्या के मामले में दंगों की साजिश की जांच कर रही यूपी एसटीएफ की टीम ने मथुरा कोर्ट में यूएपीए केके तहत एक चार्टशीट फाइल की है। पीएफआई और उस से जुड़े संगठन के 8 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट में सिद्दीकी कप्पन,अतीकुर्रहमान, मसूद अहमद, रउफ शरीफ, अंसद बदरूद्दीन, फिरोज, दानिश का नाम शामिल हैं। कुल 5 हजार पेज की चार्जशीट में यूपी एसटीएफ ने हाथरस में दंगों की साजिश का खुलासा किया है। चार्जशीट के मुताबिक मथुरा से गिरफ्तार हुआ सिद्दीकी कप्पन, दंगों का थिंक टैंक और पीएफआई के स्टूडेंट विंग का सदस्य रउफ शरीफ दंगों की साजिश और फंडिंग में शामिल था।
अनसद और फिरोज को यूपी एसटीएफ ने यूपी में आतंकी हमले की साजिश रचने और हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं, एसटीएफ हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की भी जांच कर रही है। कुछ दिन पहले इसी टीम ने शाहीन बाग में पीएफआईके ऑफिस में रेड की थी। हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश की एफआईआर मथुरा में यूएपीए एक्ट के तहत दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पीएफआई के स्टूडेंट विंग के जनरल सेक्रेटरी रउफ शरीफ के खिलाफ ईडी पहले ही चार्टशीट दाखिल कर चुकी है।शरीफ के खिलाफ हाथरस में दंगा भड़काने के लिए फंडिंग का और उत्तरप्रदेश में सीएए/एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा की साजिश का आरोप है। यूपी एसटीएफ ने रउफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था। बता दें कि हाथरस में लड़की से गैंग रेप और हत्या के कुछ दिन बाद मथुरा से 4 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर दावा किया था कि हाथरस में बड़े दंगों की साजिश थी। इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ कर रही थी।
लीगल
हाथरस में दंगों की साजिश के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ पांच हजार पेज की चार्जशीट दाखिल