YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गुजरात में कोरोना के रिकार्ड 2815 नए मरीज, 2063 डिस्चार्ज, 13 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना के रिकार्ड 2815 नए मरीज, 2063 डिस्चार्ज, 13 मरीजों की मौत

अहमदाबाद | गुजरात में बेकाबू कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है और प्रति दिन यह नया रिकार्ड कायम कर रहा है| शनिवार को बीते 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 2815 संक्रमित मरीज सामने आए हैं| कोरोना की दस्तक के बाद से अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है| शनिवार को राज्य में 13 मरीजों की मौत हो गई और 2063 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया| स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में कोरोना के सबसे अधिक 646 संक्रमित मरीज दर्ज हुए है| सूरत कॉर्पोरेशन में 526, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 303, राजकोट कॉर्पोरेशन में 236, सूरत में 161, वडोदरा में 81, मेहसाणा में 54, पाटन में 51, भावनगर कॉर्पोरेशन में 44, राजकोट में 41, गांधीनगर और महीसागर में 39-39, जामनगर कॉर्पोरेशन में 38, भरुच, खेडा, नर्मदा और पंचमहल में 36-36, दाहोद में 32, आणंद, गांधीनगर कॉर्पोरेशन और जामनगर में 29-29, कच्छ और मोरबी में 26-26, साबरकांठा में 24, सुरेन्द्रनगर में 22, वलसाड में 21, अमरेली में 20, बनासकांठा में 19, भावनगर और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 18-18, देवभूमि द्वारका में 16, नवसारी में 15, छोटाउदेपुर में 14, अहमदाबाद में 13 और जूनागढ़ में 10 समेत राज्यभर में कुल 2815 कोरोना संक्रमित मरीज 24 घंटों में सामने आए| 2063 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए| राज्य में अब तक 296713 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं| राज्य में रिकवरी रेट 94.03 है|  पिछले 24 घंटों में सूरत कॉर्पोरेशन में 5, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4, भावनगर कॉर्पोरेशन, राजकोट, तापी और वडोदरा में 1-1 समेत राज्य में कुल 13 मरीजों की मौत हो गई| अब तक राज्य में कोरोना से 4552 मरीजों की जान जा चुकी है| फिलहाल राज्य में कोरोना के 14298 मरीजों में 14137 स्टेबल हैं और 161 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| राज्य में अब तक कुल 6994596 लोगों को टीका लगाया जा चुका है| जिसमें 6230249 को पहला टीका और 764347 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है| शनिवार को 60 वर्ष से अधिक आयु और 45 से 60 साल के 371055 को पहला और 32624 लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया|
 

Related Posts